बीएचयू वैदिक विभाग में यूथ सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया । पूर्वांचल के कई जिलों से आए विद्यार्थियों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। मुख्य अतिथि के रूप में वाराणसी के एडीजी मौजूद रहे। मुख्य रूप से किरण स्कूल के बच्चों ने भी इसमें भाग लिया और अपनी बातों को ग्रुप डिबेट के माध्यम से एक दूसरे से साझा किया।
दिल्ली लखनऊ प्रयागराज वाराणसी चंदौली कई जिलों से बच्चों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया और अपनी-अपनी बातों को रखने का उन्हें एक सुनहरा मौका इस मंच के माध्यम से मिला । यूथ को पॉलिटिक्स के बारे में जानकारी देना और अपनी बातों को रखने का एक सुनहरा मौका एक मंच प्रदान करना इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य था।