चौक गोदौलिया क्षेत्र में स्थित गिरजाघर पर आज उस समय हड़कंप मच गया जब एक विदेशी अचानक उसकी छत पर चढ़ गया। युवक की पहचान एलेक्स जेंडर के रूप में हुई है, जो यूएसए का निवासी है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची । कड़ी मशक्कत के बाद युवक को सुरक्षित नीचे उतारा गया।
मीडिया से बात करते हुए एसीपी दशाश्वमेध डॉ अतुल अंजान त्रिपाठी ने बताया कि एक यूएसए का व्यक्ति गिरजाघर के ऊपर चढ़ गया था जिसको पुलिस प्रशासन की टीम और फायर ब्रिगेड की टीम ने बचा कर नीचे लाई है इसके हाव-भाव से यह लग रहा है कि यह नशे का आदि है यह यूएसए का रहने वाला है।यह वाराणसी में 8 फरवरी 2025 को आया था यह प्रयागराज स्नान करके वाराणसी में रुका हुआ है यह नशा का आदी है और नशा किया हुआ है और कुछ बात नहीं पा रहा है इसको हम लोग उपचार के लिए भिजवाए हैं और पूछताछ में जो बताए उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी ।