सिगरा थाना क्षेत्र के रोडवेज स्थित विजयनगर मार्केट में स्वागत गेस्ट हाउस में 18 वर्षीय युवती प्रियांशु सिंह ने आत्महत्या कर ली। युवती जौनपुर की निवासी बताई जाती जा रही है 23 मई 2025 को आयोजित होने वाली सीयूईटी परीक्षा 2025 देने के लिए वाराणसी आई थी। उसका परीक्षा केंद्र पांडेयपुर के समीप आजमगढ़ रोड पर स्थित आईएचएमसी सेंटर, महावीर मार्केट में था। जानकारी के अनुसार, प्रियांशु अपने परीक्षा केंद्र का स्थान देखने के लिए गेस्ट हाउस में 19 मई को रात कमरा नंबर 102 में ठहरी थी।
20 तारीख को सुबह युवती को होटल से चेक आउट होना था मगर चेक आउट के समय तक युवती के कमरे से बाहर न आने पर होटल संचालक ने जाकर दरवाजे को खुलवाना चाहा मगर किसी तरह की अंदर से आवाज ना आने पर किसी अप्रिय घटना की आशंका होने पर गेस्ट हाउस प्रबंधक के द्वारा सिगरा पुलिस को सूचना दी गई सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने युवती के परिजनों को इस दुखद घटना की जानकारी दे दी है। प्रारंभिक जांच में आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है, लेकिन पुलिस सभी पहलुओं की गहन जांच कर रही है।