मानसिक अवसाद और अकेलापन झेल रहे युवाओं के लिए आगे आकर मदद कर रही संस्था टेपेस्ट्री ऑफ करेज ने मानसिक बीमारियों के प्रति सामाजिक धारणाओं को बदलने के उद्देश्य से अस्सी घाट पर जागरूकता अभियान का आयोजन किया ।
संस्था की संस्थापक सौम्या ने बताया कि लोग मानसिक अवसाद की स्थिति में जाकर आत्महत्या तक करने से पीछे नहीं हटते हैं ऐसी स्थिति में हमें उनके मानसिक स्थिति को समझना होगा उनके साथ प्रेम पूर्वक व्यवहार कर उन्हें एक अच्छा रास्ता दिखाना होगा आज यहां गंगा घाट किनारे हमारे संस्था के सदस्यों द्वारा जागरूकता अभियान किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से संथापिका सौम्या, को फाउंडर आदर्श अस्थाना, देबोजित प्रिया चौधरी गार्गी चौधरी उपस्थित रहे।