कैंटोनमेंट स्थित होटल में बनारस टूरिस्ट ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के संरक्षक विनोद कुमार सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक हुई । महामंत्री प्रकाश जायसवाल ने कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा आए दिन कोई ना कोई टूरिस्ट बस व्यवसाईयों के ऊपर नियम और कानून लागू कर दिए जाते हैं जिससे टूरिस्ट बस व्यवसाय करना कठिन होता जा रहा है।
जैसे आए दिन चालान होना, टैक्स स्लैब मनमाने तरीके से बढ़ा देना आरटीओ द्वारा कागजात पूरे होने पर भी जबरन टूरिस्ट बसों को रोक कर धन उगाही के नाम पर चालन करना। अन्य राज्यों में बॉर्डर बैरियर खत्म होने के बाद भी बॉर्डर पर जबरन धनउगाही करना कहीं ना कहीं इससे ट्रांसपोर्टर में रोश है और वह अपने व्यवसाय से पलायन करने की स्थिति में केंद्र सरकार को 3 लाख के टैक्स स्लैब के बारे में अन्य राज्यों के अधिकारियों को जानकारी देते हुए इस पर विराम लगाने की जरूरत है।बैठक में उपस्थित ट्रांसपोर्टर विनोद कुमार सिंह, प्रकाश जायसवाल, सुनील सिंह, बंटी सिंह, गौरव सिंह, सहित वाराणसी के सभी ट्रांसपोर्टर उपस्थित रहे।।