विद्युत मजदूर संगठन, वाराणसी के पदाधिकारीगण शक्ति भवन में हो रहे आमरण अनशन के पांचवें दिन सम्मिलित होने के लिए हुए रवाना

 विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति, उत्तर प्रदेश द्वारा शक्ति भवन पर जारी आमरण अनशन के पांचवें दिन विद्युत मजदूर संगठन, वाराणसी के पूर्वांचल महामंत्री श्री वेद प्रकाश राय एवं पूर्वांचल उपाध्यक्ष संदीप कुमार के मार्गदर्शन में संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारीयों को लखनऊ के लिए रवाना किया गया। संगठन के ओर से वाराणसी से प्रमुख रूप से पदाधिकारीगण धनंजय सिंह, अरविन्द कुमार यादव, घनश्याम, पवन शर्मा, ओम प्रकाश भारद्वाज, अखिलेश सिंह, उमेश यादव भी शामिल हुए। 

विद्युत मजदूर संगठन,उत्तर प्रदेश के मुख्य महामंत्री श्री चन्द जी ने वाराणसी से आए साथियों का माला पहनाकर स्वागत करते हुए संघर्ष समिति द्वारा निजीकरण के विरुद्ध चलाए जा रहे अनशन में पूरे जोर शोर से सम्मिलित कराया गया।संगठन के पूर्वांचल अध्यक्ष इंद्रेश कुमार राय ने बताया कि काशी वाराणसी वीरों की धरती है और संघर्ष समिति द्वारा निजीकरण के विरुद्ध चलाए जा रहे चरणबद्ध आन्दोलन में विद्युत मजदूर संगठन वाराणसी के साथी पूरे ऊर्जा और जोश के साथ सम्मिलित होने के लिए कमर कसकर तैयार हो गए हैं।संगठन के पूर्वांचल महामंत्री वेद प्रकाश राय ने कहा कि संघर्ष के अगले चरण में वाराणसी के क्षेत्रीय अध्यक्ष/महामंत्री एवं पूर्वांचल अध्यक्ष/महामंत्री के नेतृत्व में लखनऊ प्रस्थान हेतु रणनीति बनाई गई है ताकि संघर्ष समिति उत्तर प्रदेश द्वारा शक्ति भवन,लखनऊ पर चलाए जा रहे अनशन और आन्दोलन को और मजबूती के साथ लड़ा जा सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post