एक तरफ जहां गर्मी के चलते लोग अपने घरों में रहने को मजबूर हैं काम के लिए ही सड़क पर निकल रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ धार्मिक नगरी काशी में आस्था के सबसे बड़े केंद्र कहे जाने वाले श्री काशी विश्वनाथ धाम में गर्मी पर आस्था भारी होती देखने को मिल रही है। श्री काशी विश्वनाथ धाम में रोजाना एक से डेढ़ लाख तक श्रद्धालु बाबा विश्वनाथ के मंदिर में दर्शन पूजन कर गर्मी को भी मात दे रहे हैं । चिलचिलाती हुई गर्मी से लोग कराह रहे हैं तो वहीं श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर बाबा विश्वनाथ का दर्शन कर रहे हैं।
हालांकि मंदिर प्रशासन ने तेज धूप और गर्मी के बचाव के तमाम इंतजाम श्रद्धालुओं के लिए कर रखे हैं पूरे मंदिर कॉरिडोर परिसर को जर्मन हैंगर से पैक किया गया है तो वहीं श्रद्धालुओं को मंदिर पहुंचने में पैर ना जले उसके लिए जूट के मैट बिछाए गए है। इसके साथ ही कॉरिडोर परिसर क्षेत्र में पानी की व्यवस्था कूलर पंखे की व्यवस्था तो वही ओ आर एस के घोल का भी बंदोबस्त मंदिर प्रशासन द्वारा गर्मी को देखते हुए किया गया है बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने के लिए पहुंचने वाले श्रद्धालु इन तमाम व्यवस्थाओं को देखकर मंदिर प्रशासन का धन्यवाद दे रहे हैं और बाबा का दर्शन कर अपनी मनोकामनाओ की पूर्ति कर रहे हैं।