बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) रेल सुरक्षा बल द्वारा नागरिक सुरक्षा नियमों के तहत आपातकालीन स्थितियों में आवश्यक एहतियाती उपायों के प्रति आम जनता को जागरूक करने के उद्देश्य से एक प्रभावशाली जन जागरूकता रैली का आयोजन किया।यह रैली बरेका महाप्रबंधक श्री नरेश पाल सिंह के मार्गदर्शन एवं दिशा-निर्देशन में आयोजित की गई। रैली का नेतृत्व सुरक्षा आयुक्त श्री बालकिशन मीना ने किया, जो सूर्य सरोवर से प्रारंभ होकर बरेका कॉलोनी, सब्ज़ी मंडी, गुमटी मार्केट, सेंट्रल मार्केट होते हुए कुंदन तिराहे तक निकाली गई।
रैली में सैकड़ों रेल सुरक्षा बल के जवानों ने भाग लिया, जिन्होंने पैदल मार्च करते हुए नागरिकों को यह संदेश दिया कि युद्ध अथवा आपदा जैसी परिस्थितियों में घबराएं नहीं, सतर्क रहें, सोशल मीडिया पर अफवाह न फैलाएं और सरकारी दिशा-निर्देशों का पालन करें। रैली के दौरान "भारत माता की जय" के जयघोष से वातावरण देशभक्ति से ओतप्रोत रहा। मार्च के दौरान आपात स्थिति में अपनाए जाने वाले सुरक्षा उपायों की जानकारी दी गई साथ ही प्राथमिक चिकित्सा अग्निशमन और भीड़ नियंत्रण जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं पर भी प्रकाश डाला गया।रैली में सहायक सुरक्षा आयुक्त श्री जयप्रकाश मौर्य, जनसंपर्क अधिकारी श्री राजेश कुमार, कर्मचारी परिषद सदस्य श्री संजय कुमार, निरीक्षक श्री के.के. सिंह, श्री प्रमोद लकड़ा, उप निरीक्षक श्री संजय गुप्ता एवं श्री संगम, श्री पंकज, श्री संजय सिंह, श्री हीरालाल, श्री रविकांत, मो.एनल उल हक सहित बड़ी संख्या में रेल सुरक्षा बल के जवान मौजूद रहे।रेल सुरक्षा बल द्वारा बरेका परिसर के भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में विशेष निगरानी एवं गहन गश्त (पेट्रोलिंग) जारी है, ताकि किसी भी संभावित आपात स्थिति से प्रभावी ढंग से निपटा जा सके।इस अभियान का उद्देश्य न केवल सजग नागरिकता को प्रोत्साहित करना है, बल्कि यह संदेश देना भी है कि एक जिम्मेदार नागरिक ही संकट की घड़ी में सच्चा सहयोगी बन सकता है।