वाराणसी में कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में जातीय जनगणना की घोषणा पर आभार यात्रा निकाली। इस दौरान अजय राय ने आतंकवाद पर सरकार को आड़े हाथ लिया। उन्होंने पहलगाम हमले के बाद आतंकवादियों पर त्वरित कार्रवाई की मांग की और कहा-सरकार ने जो राफेल लिया है उससे नीबू-प्याज हटाकर उसका इस्तेमाल करे और आतंकवाद का जड़ से सफाया करे।
यह आभार यात्रा मिंट हाउस स्थित स्वामी विवेकानंद की मूर्ति से शुरू होकर कचहरी स्थित बाबा साहब की मूर्ति पर समाप्त हुई। जिसमें सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।