पुलिस कमिश्नर के आदेश पर शहर भर में चला सघन वाहन चेकिंग अभियान

पुलिस कमिश्नर के आदेश पर शहर में अपराध और असामाजिक गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल के निर्देश पर बीते दो दिनों से वाराणसी के सभी थानों की पुलिस सुबह से दो घंटे तक लगातार चेकिंग कर रही है। इस अभियान का उद्देश्य अपराधियों पर शिकंजा कसना और यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित कराना है चेकिंग के दौरान पुलिस की नजर खासतौर पर बिना नंबर प्लेट के दोपहिया वाहनों, बिना हेलमेट चलने वालों और तीन सवारी लेकर चलने वालों पर रही। 

नियम तोड़ने वालों के खिलाफ चालान व सिज की कार्रवाई की जा रही है। इसके साथ ही यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ भी सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।इस अभियान में वरुणा जोन के डीसीपी प्रमोद कुमार एडीसीपी नीतू कात्यान और एसीपी कैंट विदुष सक्सेना थाना प्रभारी लालपुर पाण्डेपुर राजीव कुमार सिंह ने अपने-अपने दल बल के साथ मौजूद रहे। अधिकारियों ने स्वयं मोर्चा संभालते हुए चेकिंग अभियान की निगरानी की और टीमों को आवश्यक निर्देश भी दिए।


Post a Comment

Previous Post Next Post