दृश्य कला संकाय, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित प्रदर्शनी "इकोस ऑफ खजूराहों" का अहिवासी कला वीथिका में संकाय प्रमुख प्रो० उत्तमा दीक्षित के मुख्य आतिथ्य में भव्य उद्घाटन हुआ। इस कार्यक्रम में संकाय के 20 पूर्व एवं वर्तमान छात्रों की कलाकृतियों को प्रदर्शित किया गया, जो खजुराहो की कलात्मक विरासत और वाराणसी की आध्यात्मिक गरिमा के बीच एक सांस्कृतिक सेतु का प्रतीक है।
इन छात्रों की लगभग 200 चित्र प्रदर्शित किए गए है जो जलरंग, एक्रेलिक, पेंसिल एवं चारकोल माध्यम में विभिन्न चित्रतलो जैसे हैंडमेड, फैब्रियानों, आइवरी, केन्सन तथा कैनवास पर उकेरे गए है। संकाय प्रमुख प्रो० उत्तमा दीक्षित ने प्रदर्शनी का शुभारंभ करते हुए कहा, "यह प्रदर्शनी न केवल खजुराहो की कालजयी कला को दर्शाती है, बल्कि युवा कलाकारों की संवेदनशीलता और नवाचार को भी उजागर करती है।