सरकारी जमीन कब्जा मुक्त कराने को लेकर दिया गया ज्ञापन

ग्राम पंचायत रामचन्दीपुर, विकास खण्ड-चिरईगाँव में लगभग 365 बिघा सरकारी जमीन कब्जा मुक्त कराने व खेलकूद का मैदान बनवाने के सम्बन्ध में डीएम को ज्ञापन दिया गया। लोगो ने बताया कि ग्राम पंचायत रामचन्दीपुर, विकास खण्ड-चिरईगाँव में लगभग 365 बिधा सरकारी जमीन पर अवैध तरीके से कुछ लोगों द्वारा कब्जा किया हुआ है जो कि यह जमीन खाली नहीं कर रहे हैं। जमीन कब्जा मुक्त हो जाए तो बच्चों को खेलकूद का मैदान बनवाया जाय क्योंकि हमारे ग्रामसभा में टोटल तीन विद्यालय है मगर खेलकूद का कोई मैदान नहीं है। 

बाकी बची जमीन को उच्च लगान दर रखकर भूमिहीन ग्रामवासियों को पट्टा कर दिया जाय जिससे भूमिहीन ग्रामवासियों को जमीन भी मील जायेगी और सरकार को उस जमीन का सलाना लगान भी मिलता रहेगा उस लगान का पैसा ग्रामसभा के बैंक खाता में जमा करके ग्राम विकास कार्यों में लगाया जाय ऐसे में सरकारी जमीन का लगान लगभग 6 से 8 लाख रुपये सलाना लगान आता रहेगा कभी भी भविष्य में कोई भी विकास कार्य शासनादेश द्वारा आता रहेगा जमीन खाली कर वह भी होता रहेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post