कड़ी सुरक्षा के बीच हुई जुम्मे की नमाज, भारतीय सेना के लिए हुई दुआ

वाराणसी में शुक्रवार को जुम्मे की नमाज भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न कराई गई। नमाजियों ने देश में भारतीय सेना के लिए दुआ मांगी। नमाजियों ने कहा कि हमने दुआ की है कि अल्लाह भारतीय सेना को दुश्मनों का सामना करने की ताकत दें। भारत कभी किसी से लड़ना नहीं चाहता। भारत हमेशा अमन-चैन की बात करता है। नमाजीयो ने पाक की इस हरकत की निंदा की। 

बता दे कि वाराणसी में शहर से लेकर देहात तक मस्जिदों में विशेष नमाज अदा की गई। दोपहर की इस नमाज में मौलाना ने तकरीर की। ज्ञानवापी में शहर मुफ्ती और शहर काजी समेत अन्य कई मौलाना अपनी मस्जिदों से कौम को संदेश दिया।अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी के संयुक्त सचिव एसएम यासीन ने बताया- आतंकियों के सफाए के लिए हमारी सेना ने जो ऑपरेशन सिंदूर किया, वह काबिल-ए-तारीफ है। गुरुवार रात को सेना की कार्रवाई से पूरे मुल्क में जोश काबिज है। पूरा मुल्क सेना के साथ खड़ा है।



Post a Comment

Previous Post Next Post