वाराणसी में ड्रोन और माइक्रोड्रोन से हो रही निगरानी, पुलिस ने की पैदल गश्त

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने भी सर्जिकल स्ट्राइक कर दिया है पाकिस्तान के कई ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक के बाद उसे नष्ट कर दिया है जिसको देखते हुए पूरे देश में हाई अलर्ट जारी किया गया है वही वाराणसी में भी पूरी तरह से हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है पूरे बनारस में पुलिस संवेदनशील और अति संवेदनशील इलाकों में ड्रोन कैमरे से एवं डॉग स्क्वायड से निगरानी कर रही है वाराणसी की हृदय स्थली कहीं जाने वाली गोदौलिया पर आज एडीसीपी एवं एसीपी डॉ अतुल अंजान त्रिपाठी के नेतृत्व में तीन थानों की पुलिस के साथ काफी मात्रा में पुलिस के जवान अति संवेदनशील एवं संवेदनशील इलाकों में गस्त किया। 

बाबा विश्वनाथ मंदिर के चारों तरफ एवं गंगा आरती व घाटों पर ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है मीडिया से बात करते हुए एडीसीपी ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर बढ़ते हुए तनाव को देखते हुए और आज शुक्रवार की नमाज का दिन भी है दोनों को दृष्टिगत रखते हुए पूरे वाराणसी में खास तौर पर काशी जोन में लगातार फ्लैग मार्च और गस्त के साथ-साथ फुट पेट्रोलिंग भी की जा रही है मैं आप सभी को अवगत कराना चाहता हूं कि पूरे काशी जोन में पांच ड्रोन टीम गठित की गई है साथ ही साथ फुट पेट्रोलिंग के साथ बम डिस्पोजल टीम एवं डॉग स्क्वाड दोनों को साथ में लेकर कोई भी संदिग्ध वस्तु दिख रही है तो उसे चेक किया जा रहा है साथ ही साथ वीआईपी एरिया में जो भी कमियां दिख रही हैं उसको भी खत्म करने की कोशिश की जा रही है जल पुलिस को भी एक्टिवेट किया गया है पूरा घाट के एरिया में कोई भी संदिग्ध व्यक्ति या संदिग्ध सामान दिख रहा है तो उसको भी जल पुलिस को चेकिंग करने का निर्देश दिया गया है सभी एसीपी, थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी सभी को निर्देशित किया गया है कि क्षेत्र में भ्रमण सील रहे उन्होंने बताया कि माइक्रोड्रोन को भी उपयोग किया जा रहा है ताकि जो सकरी गली है उसमें भी निगरानी हो उसमें निरीक्षण करने के लिए दो माइक्रोड्रोन लगाया गया है



Post a Comment

Previous Post Next Post