स्वामी हरसेवानंद पब्लिक स्कूल जगतगंज शाखा के प्रांगण में 'मातृ दिवस' की पूर्व संध्या पर 'मातृ दिवस' का आयोजन हुआ। जिसमें विद्यालय के प्ले ग्रुप से लेकर यूकेजी तक के सभी बच्चे तथा उनकी माताओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया कार्यक्रम का शुभारंभ कक्षा 7 की छात्राओं द्वारा गाए गए स्वागत गीत से हुआ। कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के खेल भी थे, जिनमें क्विज गुब्बारा फोड़ना, कैटवॉक, टांग ट्विस्टर आदि इन खेलों का सभी ने आनंद लिया खेल के बाद कक्षा 7 की छात्रा आराध्या यादव द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया उसके बाद वहां पर उपस्थित सभी माताओ को टाइटल व उपहार दिया गया ।
माता ने भी बच्चों के लिए एक से बढ़कर एक गीतों पर नृत्य की प्रस्तुति की जिससे विद्यालय के बच्चों ने खूब तालियां बजाई विद्यालय की प्रधानाचार्या रचना अग्रवाल ने वहां उपस्थित सभी माताओ को 'मातृदिवस' की शुभकामनाएं दी। उन्होंने बताया कि मां का जीवन में क्या स्थान है ईश्वर हर जगह आपकी सहायता नहीं कर सकते इसलिए ईश्वर ने मां को बनाया जो हर समय आपके पास रहती हैं मां ही बच्चों की गुरु है। मां का स्थान सर्वोपरि है हमें मां का सम्मान करना चाहिए प्रधानाचार्या ने सभी माताओ का आभार व्यक्त किया जिन्होंने इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।