कबीर किया मोटर्स में एमएलसी प्रत्याशी पंकज सिंह 'डब्लू' के कर कमलों से नई कार 'क्लेविस' की हुई लॉन्चिंग

कबीर किया मोटर्स में क्लेविस कार के लॉन्चिंग समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि एमएलसी प्रत्याशी पंकज सिंह डब्लू रहे। मुख्य अतिथि का स्वागत कबीर किया मोटर्स के ओनर सचिन तलवार द्वारा बुके प्रदान कर किया गया। इसके बाद कबीर किया मोटर्स के सभी सदस्यों के बीच दीप प्रज्वलित कर व केक काटकर कार की लॉन्चिंग की गई। 

चंदन सिंह जीएम सेल्स कबीर किया मोटर्स वाराणसी ने बताया कि किआ मोटर्स में करेंस का अपग्रेडेड वर्जन क्लेविस के नाम से गाड़ी लांच हुई है। और यह उन ग्राहकों को ध्यान में रखकर बनाई गई है जो ग्राहक ज्यादा एडवांस्ड फीचर चाहते हैं। इस गाड़ी में सारे एडवांस लेटेस्ट फीचर है । किया इसके लिए जानी भी जाती है कि वह समय-समय पर अपने फीचर अपग्रेड करती रहती है । करेंस को काफी ज्यादा भारत में पसंद किया गया क्योंकि यह गाड़ी एक सीमित कीमत में एक अच्छा कंफर्ट, एक अच्छी ड्राइव, कम मेंटेनेंस में अपने ग्राहकों को सुविधा देती है। लेकिन इसमें ग्राहकों को लगता था कि कुछ और फीचर्स भी ऐड किया जा सकते हैं । जो की लेटेस्ट गाड़ियों में आ रहे हैं । 

ग्राहकों की मांग को ध्यान में रखते हुए किया ने करेंस को भी इन चीजों से लैस कर दिया है।  इसमें सेकंड जंक्शन एडआस मिल जाएगा, सनरूफ सहित कई नए फीचर मिल जाएंगे। क्लेविस का कस्टमर को काफी समय से इंतजार था। और अब उनका इंतजार खत्म हो गया है और किया ने इस कर की लॉन्चिंग कर दी है।


Post a Comment

Previous Post Next Post