कपसेठी हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ। हत्याकांड के सात दिनों बाद अवैध संबंध में हत्या की बात सामने आई। इस मामले में मृतक के पड़ोसी को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया। दरअसल, कपसेठी थाना क्षेत्र के एक गांव में 18 मई की रात 35 वर्षीय रंजीत गौड़ की हत्या कर दी गई थी। अब इस मामले में खुलासा हुआ है कि उसके पड़ोसी दिनेश कुमार कश्यप ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया था।
दिनेश का रंजीत की पत्नी के साथ अवैध संबंध की भी बात सामने आई है।दोनों के बीच संबंध की जानकारी जब रंजीत को मिली तो उसने इस रिश्ते को लेकर आपत्ति की।मामले को लेकर रंजीत और दिनेश के बीच विवाद शुरू हो गया। विवाद बढ़ा और दिनेश ने रंजीत की हत्या कर दी। जांच में दिनेश की संलिप्तता का पता चलने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पूरा सच सामने आ गया।
Tags
Trending