मातृ दिवस के मौके पर वीर सपूतों की माताओ का किया गया अभिनंदन

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत पाकिस्तान सीमा पर तनाव के बीच दोनो देशों में सीजफायर पर सहमति बन गई है.हालांकि जारी तनाव के बीच पाकिस्तान के हर हमले का भारतीय सेना ने मुहतोड़ जवाब दिया है.देश के इन्ही वीर सपूतो के वीरता पर पूरे देश को गर्व है.इस बीच धर्म नगरी काशी में मातृ दिवस के मौके पर उन्ही वीर सपूतों के माताओं के वंदन किया गया है.वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर सामाजिक संस्था आगमन और गंगोत्री सेवा समिति के सयुंक्त तत्वावधान में देश के वीर सपूतों को जन्म देने वाली "माताओं का अभिनन्दन" विशेष गंगा आरती के जरिए किया गया. इस मौके पर  गंगा आरती से पहले विशेष गंगा पूजा भी की गई.

वीर सैनिकों के माताओं के इस अभिनंदन कार्यक्रम के दौरान गंगा आरती में धार्मिक और देशभक्ति की बयार एक साथ नजर आई.हाथ में तिरंगा लिए आगमन सामाजिक संस्था के सदस्यों ने भारत माता के जयकारे भी लगाए. गोत्री सेवा समिति के दिनेश शंकर दुबे ने कहा कि आज हम सभी भारतीय उन वीर सैनिकों के माताओं के कारण ही सुरक्षित है जिनके बेटे सरहद पर तैनात है. सामाजिक संस्था आगमन के संस्थापक सचिव डॉ संतोष ओझा ने बताया कि आज हम सभी उन मातृशक्ति का अभिनंदन कर रहे है जिन्होंने अपने बेटों को देश की रक्षा के लिए सीमा पर भेजा है.वो सभी माताएं पूरे देश के लिए पूजनीय भी है.आयोजन में पं किशोरी रमन दुबे बाबू महराज,  पं दिनेश शंकर दुबे, मयंक दुबे, राहुल गुप्ता,जादूगर जितेंद्रऔर किरण,  रामबोध सिंह, संजय गुप्ता, हरीश शर्मा, सन्नी कुमार, जी डी दुबे, संकठा प्रसाद आदि शामिल रहें.

Post a Comment

Previous Post Next Post