भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री सुनील बंसल ने कहा कि 'एक राष्ट्र एक चुनाव' कोई राजनीतिक एजेंडा नहीं बल्कि राष्ट्रहित में लिया गया फैसला है, जिसका परिणाम दूरगामी होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने 2047 तक जो विकसित भारत का सपना देखा है, उसके पूर्ण होने में यह व्यवस्था बड़ी भूमिका निभाएगी। सुनील बंसल एक दिन दौरे पर बनारस पहुंचे।
उन्होंने सिगरा स्थित अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर 'रुद्राक्ष' में भाजयुमो की ओर से 'एक राष्ट्र एक चुनाव' पर आयोजित युवा टाउनहॉल कार्यक्रम को संबोधित किया। सुनील बंसल ने बताया कि एक राष्ट्र एक चुनाव का मामला जेपीसी के समक्ष है, जिसपर आगामी दिनों में देश के अलग-अलग हिस्सों में जाकर जेपीसी की ओर से विभिन्न वर्गों के साथ उनका पक्ष जाना जाएगा।इसी क्रम में युवाओं से 'एक राष्ट्र एक चुनाव' के मुद्दे पर मैं केवल यह निवेदन करने आया हूं कि हमें इसके बारे में जानना बहुत जरूरी है।