बीएचयू अस्पताल में अव्यवस्थाओं का आरोप लगाते हुए छात्रों ने किया प्रदर्शन

काशी हिंदू विश्वविद्यालय के चिकित्सा अधीक्षक कार्यालय के सामने काशी हिंदू विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा सर सुंदरलाल चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर के के गुप्ता के ऊपर गंभीर आरोप लगाते हुए एवं डायरेक्टर सत्यनारायण शंखवार का पुतला फूंका गया।

छात्रों से बात करने पर उन्होंने कहा कि  विगत कई दिनों पूर्व चिकित्सा अधीक्षक कार्यालय पर भ्रष्टाचार के खिलाफ ज्ञापन दिया गया धरना प्रदर्शन किया गया परंतु चिकित्सा अधीक्षक एवं डायरेक्टर के कान पर जू तक नहीं रेंगा आज हम लोग इसी कड़ी में इन दोनों लोगों का पुतला फूंक रहे हैं और इन्हें चेतावनी दे रहे हैं कि यदि भ्रष्टाचार पर अंकुश नहीं लगता है तो हम लोग उग्र प्रदर्शन को बाध्य हो जाएंगे हम सभी विश्वविद्यालय के छात्र मिलकर बड़ा आंदोलन करेंगे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post