जिला अपराध निरोधक कमेटी द्वारा शपथ ग्रहण का हुआ आयोजन

जिला अपराध निरोधक कमेटी वाराणसी द्वारा राणा जी मूवमेंट सभागार अस्सी में भव्य शपथ ग्रहण समारोह एवं कार्यालय का उद्घाटन का आयोजन किया गया । समारोह के मुख्य अतिथि सुधाकर पांडे जिला प्रोविजन अधिकारी वाराणसी रहे। जिन्होंने अपने संबोधन में समाज में अपराध नियंत्रण की दिशा में नागरिक सहभागिता की आवश्यकता पर बल दिया। विशिष्ट अतिथि सौरभ श्रीवास्तव जिला जेल अधीक्षक वाराणसी ने समिति के कार्यों की सराहना करते हुए अपनी समन्वय और सहयोग के महत्व को रेखांकित किया। 

इस गरिमामई अवसर की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति लखनऊ के अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव ने की उन्होंने नवनिर्मित कार्यालय का उद्घाटन करते हुए कहा कि समिति का उद्देश्य केवल अपराधों की रोकथाम नहीं बल्कि समाज में शांति सुरक्षा एवं जागरूकता का वातावरण बनाना है।इस अवसर पर नवगठित जिला कार्यकारिणी के सदस्यों एवं पदाधिकारी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई सभी सदस्यों ने कमेटी के उद्देश्यों के प्रति पूर्ण निष्ठा ईमानदारी और समर्पण से कार्य करने की शपथ ली। इस मौके पर राणा शेर सिंह, बिपिन चंद्र पांडे, डॉ दशरथ पवार, संतोष मिश्रा आदि लोग शामिल रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post