भारत विकास परिषद शिवा शाखा का दायित्व ग्रहण समारोह हुआ संपन्न

भारत विकास परिषद 'शिवा' शाखा का 16 वां दायित्व ग्रहण समारोह परिषद के क्षेत्रीय, प्रांतीय और राष्ट्रीय पदाधिकारी की गरिमामय उपस्थिति के बीच संपन्न हुआ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संपूर्णनानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर बिहारी लाल शर्मा थे।नए सत्र में राकेश मिठ्ठा अध्यक्ष, पिंकी सलूजा सचिव, अखिलेश गौड़ कोषाध्यक्ष एवं प्रभा महिला संयोजिका ने दायित्व ग्रहण किया। 

इस अवसर पर 'सदस्य परिचय पत्रिका' का भी विमोचन मुख्य अतिथि द्वारा किया गया। शिवा शाखा के शानदार सेवा कार्यों और विविध कार्यक्रमों के बारे में जानकारी विगत वर्ष के सचिव श्याम प्रकाश ने दी। नवागत अध्यक्ष राकेश मिड्डा ने आगामी वर्ष की योजनाओं पर प्रकाश डाला एवं सचिव पिंकी सलूजा ने धन्यवाद दिया।पद ग्रहण समारोह में श्रीनारायन खेमका, प्रवीण अग्रवाल , शशिकांत दीक्षित एवं शहर के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संयोजन कपिल सलूजा एवं विवेक जायसवाल ने किया ।


Post a Comment

Previous Post Next Post