नवनीता कुंअर पब्लिक स्कूल सुसुवाही स्थित परिसर के केशव हाल सभागार में नर्सरी से यूकेजी के बच्चों के साथ रेड डे 2025 का आयोजन किया गया, इस दिवस में बच्चों में रंगों के प्रति सजकता व उनके माध्यम से जीवन में उत्साह, जोश, साहस, स्वास्थ्य के प्रति महत्व को बताने के लिए मनाया जाता है। मुख्य अतिथि राजेश कुमार राय, उपाध्यक्ष प्रवीण राय, प्रधानाचार्य डॉ दिवाकर राय, समन्वयक असीम कुमार घोषाल ने मां सरस्वती के तैल चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन तथा पुष्प अर्पण के साथ हुआ।
इस अवसर पर नन्हे मुन्ने बच्चों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियां देकर सबका दिल जीत लिया, बच्चों ने लाल रंग को आधार बनाकर कविता, गीत, नृत्य, तथा खेल गतिविधियों की प्रस्तुति दी। सभी बच्चे लाल रंग के पोशाक पहन सबका मन मोह रहे थे। स्वागत संबोधन अर्चना रायजादा ने किया । मुख्य अतिथि ने अपने विचार रखते हुए हमारे जीवन में उनकी सजकता को महत्वपूर्ण बताया तथा लाल रंग को उत्साह जोश प्रेम तथा प्रतिदर्श बताया, कार्यक्रम का समापन शिक्षिका ज्योति तिवारी ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षिका खुशबू कुशवाहा, सुनीता पाल, अर्चना रायजादा, कोमल प्रजापति, जाह्नवी सिंह का योगदान रहा।