स्वस्थ और निरोगी समाज की परिकल्पना के साथ निकाली गई साइकिल रैली

स्वस्थ और निरोगी समाज की परिकल्पना के साथ जंगमबाडी वॉरियर्स के नेतृत्व में साइकिल रैली निकाली गई । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव उपस्थित रहे। जिन्होंने हरी झंडी दिखाकर साइकिल रैली को रवाना किया।

विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने कहा कि लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रखने के उद्देश्य से यह रैली निकाली जा रही है जिसमें लोग साइकिल चलाने और स्वस्थ रहने के प्रति जन-जन को जागरूक कर रहे हैं। गैलरी विभिन्न मार्गो से होते हुए खारी कुआं पहुंचकर समाप्त हुई। रैली के दौरान लोग सुबह टहलने एवं साइकिल चलाने के लाभ के बारे में लोगों को बताते चल रहे थे। रैली में सैकड़ो की संख्या में लोग शामिल रहे।


Post a Comment

Previous Post Next Post