व्यापारियों ने आतंकी हमले में मारे गए लोगों को दी श्रद्धांजलि

22 अप्रैल को पाकिस्तानी आतंकियों द्वारा कश्मीर में हिन्दू पर्यटकों की क्रूरतम एवं जघन्य हत्या से अभी भी सभी देशवाशी काफी आक्रोशित है ,उनका गुस्सा थम नहीं रहा है चितरंजन पार्क में दशाश्वमेध व्यापार मंडल क्षेत्र के व्यापारियों एवं नागरिको ने हिन्दू पर्यटकों के जघन्य हत्या के विरोध में उनकी आत्मा की शांति के लिए एक श्रद्धांजलि शोक सभा की। और ईश्वर से प्रार्थना की कि मृतक आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें एवं पाकिस्तानी झंडे को अपने पैरो तले रौंदकर अपना आक्रोश व्यक्त किया ।

वाराणसी के सांसद देश के प्रधानमंत्री से राष्ट्र की सुरक्षा के लिए इस घटना में शामिल  दुर्दांत सभी आतंकियों व उनको पनाह देने वाले को कठोरतम सजा देने एवं पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित उनके शिविर को नेस्तनाबूद करने की मांग की गई , जिससे भविष्य में ऐसी कोई पुनरावृत्ति न हो एवं सभी देशवाशी सुरक्षित रह सके। शोक सभा में मुख्य रूप से, प्रेम मिश्रा , अशोक जायसवाल , सुरेश तुलस्यान ,दीपक वासवानी ,विनय यादव ,प्रेम पेशवानी सहित व्यापारी एवं नागरिको के साथ पर्यटक एवं तीर्थयात्री उपस्थित रहे।


Post a Comment

Previous Post Next Post