डी, ए,वी,पी,जी,कालेज के हाल में कंप्यूटक फेस्ट का समापन समारोह का आयोजन किया गया समापन समारोह के मुख्य अतिथि प्रो,डी,एन,सिंह प्रिंसिपल यू,पी,कालेज विशिष्ठ अतिथि पद्मिनी रविन्द्र नाथ डिपार्मेंट ऑफ इकोनॉमिक्स बी,एच,यू ,प्रो,मिश्री लाल प्रिंसिपल डी, ए,वी,पी,जी,कालेज सहित अन्य अतिथियों ने माता सरस्वती के मूर्ति पर माल्यार्पण एव दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्रम एव स्मृतिचिन्ह देकर किया गया टॉप किए छात्र छात्राओं को अतिथियों द्वारा सम्मान किया गया एव उनके उज्वल भविष्य की कामना की गई अतिथियों ने इस आयोजन की सराहना की बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित थे।