एक माह से लापता युवक के परिजनों ने पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन दिया।बताते चले कि वाराणसी के शिवपुर थाना क्षेत्र के सरसवा गांव निवासी शशांक जो करीब एक माह पहले लापता हो गया था। जिसको लेकर परिजनों ने गांव के ही शशांक के मित्र रोहित पर आरोप लगाते हुए शिवपुर पुलिस को लिखित तहरीर देकर मुकदमा पंजीकृत करवाया था।
इस पूरे मामले में परिजनों का आरोप है कि लापता युवक के प्रकरण में पुलिस की लीपा पोती देखने को मिल रही है। परिजनों का आरोप है कि एक माह से लापता युवक के मामले में बनाए गए आरोपी को महज तीन दिन के अंदर शिवपुर पुलिस द्वारा युवक से पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया। अब न्याय के लिए लापता युवक के परिजन पुलिस कमिश्नर से मिलकर ज्ञापन देने के बाद उम्मीद लगाए हैं की शशांक की बारामदी जल्द हो जाए।