वाराणसी राजातालाब निवासी विग्नेश जायसवाल पुत्र कैलाश प्रसाद जायसवाल ने अपने दादा उमाशंकर व पिता के साथ संयुक्त रुप से अपने आवास पर एक पत्रकार वार्ता अयोजित कर बताया कि सुबह अपनी जमीन में मिट्टी का जांच पड़ताल करते समय पड़ोस के रहने वाले हरीश जायसवाल ने हाथ में पिस्तौल लेकर मौके पर पहुंचकर काम बंद करने की धमकी दी और गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा, हाथ में पिस्तौल लेकर मौके पर पहुंचकर गालियां देने का फोटो विडियो सीसीटीवी कैमरा में रिकॉर्ड हो चुका है जो कि उनके पास उपलब्ध है, जिसके साक्ष्य स्वरुप राजा तालाब थाने पर एक तहरीर दी है।
उन्होंने कहा कि अब हमारी जान माल को खतरा है अतः हम प्रशासन से चाहते हैं कि जल्द से जल्द हमारे तहरीर पर कार्रवाई कर प्राथमिक दर्ज़ कर अपराधी पर कार्यवाही करे।वही राजा तालाब के SHO से बात करने पर उन्होंने बताया की इस घटना का संज्ञान लिया जा चुका है और जो भी विधिक करवाई होनी है हो रही है अभी हम लोग FIR लिख रहे हैं।