लहुराबीर स्थित गायत्री मंदिर मे राष्ट्र के सुख समृद्धि शांति की कामना से वैशाख पूर्णिमा को माता गायत्री का श्रृंगार उत्सव भव्य भजन संध्या के साथ मनाया गया मंदिर के पुजारी राकेश पांडेय ने माता गायत्री का पूजन श्रृंगार किया। भाजपा संस्कृति प्रकोष्ठ के संयोजक गीतकार कन्हैया दुबे के संयोजन संचालन में पूर्वांचल के सुविख्यात कलाकारो मे भोजपुरी की नायिका लोक गायिका शैलबाला डॉ अमलेश शुक्ला स्नेहा अवस्थी ज्योति माही बाल कलाकार यथार्थ दुबे सहित अनेक कलाकारों ने भजनों से हाजिरी लगाई कलाकारों के साथ तबले पर पं राजेश मिश्रा ढोलक पर नसीम कीबोर्ड पर विजय शाह पैड पर विवेक ने कुशल संगत किया।
मुख्य अतिथि के रूप में पधारे स्टांप शुल्क राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार रविंद्र जायसवाल और विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर प्रदीप कुमार पांडेय को स्मृति चिन्ह अंगवस्त्रम पुष्प भेंट दे करके गीतकार कन्हैया दुबे केडी ने स्वागत अभिनंदन किया रविंद्र जायसवाल ने मातृ दिवस पर मातृशक्ति को नमन करते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर सफल होने में बाबा विश्वनाथ और माता रानी की कृपा विशेष रूप से रही है और काशी के सांसद देश के प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सेनाओ की अहम महत्वपूर्ण व सराहनीय भूमिका रही है।