बनारस ग्लोबल आर्ट्स एंड मीडिया की ओर से विश्वनाथ धाम में संगीत समारोह का आयोजन किया गया । संगीत, जो स्वयं शिव के नाद से उत्पन्न हुआ है और नृत्य, जो उनके तांडव में प्रवाहित होता है, उसी दिव्यता की अनुभूति बनारस के प्रांगण में हुई। काशी के अधिपति बाबा विश्वनाथ के श्रीचरणों में, एक अनोखी संगीतमयी संध्या का आयोजन हुआ जहाँ बनारस के संगीत साधक अपनी साधना समर्पित किए । कार्यक्रम में राजेश कुमार गौतम द्वारा बांसुरी वादन हुआ।
प्रख्यात कत्थक कलाकार ममता टंडन द्वारा शास्त्रीय नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी गई। सरिता बरनवाल की विशेष प्रस्तुति पं. रविशंकर जी की शैली में कत्थक नृत्य की रही। इस मौके पर मुख्य कार्यपालक अधिकारी, श्री विश्वनाथ धाम विश्व भूषण मिश्र, आर. के. सिंह डॉ. आर. के. ओझा इत्यादि लोगों का सहयोग रहा।