काशी में रथ यात्रा मेले का रविवार को समापन हुआ । तीन दिवसीय इस मेले के समापन पर लाखों श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ा भक्तों ने प्रभु के अद्भुत स्वरूप का दर्शन किया और निहाल हो उठे। प्रभु जगन्नाथ भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ भक्तों को दर्शन दिए श्रद्धालुओं ने प्रभु को विशेष रूप से तुलसी और नानखटाई का प्रसाद चढ़ाया।
मेले में अपार भीड़ देखने को मिली भीड़ का आलम यह रहा की कुछ लोग गश खाकर भी गिर गए। मेला प्रबंध समिति की ओर से और जिला प्रशासन द्वारा व्यापक व्यवस्थाएं की गई थी पूरे मेला परिक्षेत्र में भारी मात्रा में फोर्स तैनात रहे और लोगों को सकुशल दर्शन करवाने में जुटे रहे। वही मेले में खाने-पीने के स्टॉल नानखटाई की दुकानों खिलौने की दुकानों पर खूब भीड़ रही।क्षेत्र में यातायात प्रतिबंध न होने से श्रद्धालुओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा मेला क्षेत्र में दो पहिया वाहनों की लंबी कतार देखने को मिली।