इटावा कथावाचक प्रकरण को लेकर मिथिलेश दुबे पत्रकारों से हुए रूबरू

पत्रकारों से रूबरू होते हुए मिथिलेश दुबे उर्फ सोनू बाबा ने कहा कि किसी प्रकार के जाति धर्म की बात ना की जाए। इटावा में कथा वाचक प्रकरण को लेकर उन्होंने कहा कि महिला द्वारा आनलाइन कथा सुनी गई और कथा के लिए मुकुट मणि को बुलाया गया जो कि अपनी पहचान छुपाकर वहां पहुंचे। जब उनका आधार कार्ड देखा गया तब ज्ञात हुआ कि ये ब्राह्मण नहीं है। इसके बाद इस विषय का घोर विरोध हुआ। 

उन्होंने कहा कि सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को उस वक्त राजनीति नहीं करनी चाहिए थी। उन्होंने ब्राह्मण बनाम यादव के विषय को तूल दिया । और जातिवाद को बढ़ावा दिया। उन्होंने कहा कि मैं बाबा विश्वनाथ से कामना करता हूं कि अखिलेश यादव जी को वह सद्बुद्धि दे।


Post a Comment

Previous Post Next Post