राष्ट्रीय फेरी पटरी ठेला व्यवसायी संगठन द्वारा संस्थापक स्व,जवाहर लाल की स्मृति में फेरी पटरी ठेला व्यवसायियों के उत्थान में समाज की भूमिका नामक संगोष्ठी का आयोजन पराड़कर भवन के गर्दे सभागार के आयोजित किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में व्यापारी एव संगठन के लोग उपस्थित रहे। सभी ने फेरी पटरी व्यवसायियों पर हो रहे उत्पीड़न का विरोध जताया ।
सभी दुकानदारों ने अपनी अपनी समस्याएं रखी, आगे व्यापारी अधिकारियों से समस्या के समाधान के लिए बात करने का निर्णय लिया अगर समाधान नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई। इस अवसर पर हरिशंकर सिन्हा, प्रवीण कुमार राय ,मदन मोहन दुबे,सरस्वती मिश्रा ,मनीषा जायसवाल सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
Tags
Trending