आप सांसद संजय सिंह ने भाजपा की योगी सरकार पर जमकर साधा निशाना

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने वाराणसी में सर्किट हाउस में पत्रकारों को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर जमकर हमला किया। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में शिक्षा और स्वास्थ्य दोनों चीज पटरी पर से उतर चुकी है शिक्षा विभाग में अपनी कमियों को छुपाने के लिए विद्यालयों को मर्ज करने का कार्य किया जा रहा है इससे शिक्षा व्यवस्था कहां पर जाएगी और बेरोजगारी भी बढ़ेगी। प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को बदहाल करने का पूरा जिम्मा योगी सरकार ने ले लिया है।उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की चर्चा करते हुए कहा कि बदायूं में वेंटीलेटर के अभाव में बच्चों की मौत हो जाती है तो वही प्रदेश की एक सरकारी अस्पताल में सरकारी डॉक्टर नाम मात्र के कपड़े पहनकर सरकारी होमगार्ड का इलाज करने से मना कर देता है

यही नहीं दवाओं के अभाव में अस्पतालों से मरीजों को लौटना पड़ता है। उन्होंने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की इज्जत को डाव पर लगा दिया है। अमेरिका के राष्ट्रपति का भारत पाकिस्तान की लड़ाई में हस्तक्षेप करना और सबसे पहले ट्वीट करके सीस फायर की घोषणा करना हमारे देश का घोर अपमान है। उन्होंने कहा कि देश की जनता इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्पष्टीकरण चाहती थी लेकिन यह अभी तक नहीं हो सका। उन्होंने कहा कि सरकार ने जातिगत जनगणना की घोषणा की है लेकिन यह सिर्फ लोगों को भरमाने के लिए है इसके लिए नहीं कोई बजट की व्यवस्था की गई है और इस जनगणना पर कोई स्पष्ट नीति की भी घोषणा की गई है इसका मकसद सिर्फ बिहार चुनाव में लाभ लेना है। राज्यसभा सांसद संजय सिंह वाराणसी में कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेने के लिए पधारे थे।

 


Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post