11 वें अंतराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर वाराणसी के अगल -अलग जगहों पर योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वहीं वाराणसी की सबसे खूबसूरत घाट नमों घाट पर भी हर साल योग कार्यक्रम का आयोजन किया जाता हैं इस योग कार्यक्रम में बतौर मुख्यतिथि सपा सांसद वीरेंद्र सिंह शामिल हुए।
सांसद वीरेंद्र सिंह ने बताया की योग हमारे अनादिकाल का एक धरोहर हैं भगवान शंकर को हम महान योगी के रूप में देखते हैं। महर्षि पतंजलि ने योग को विस्तार रूप दिया। हम सब को रोजाना योग करना चाहिए, योग करने से मनुष्य निरोग रहता हैं।