बाहुबली विजय मिश्रा के नाम से गैंगरेप की धमकी, वाराणसी में पीड़िता ने दर्ज कराया केस

भदोही की ज्ञानपुर सीट से पूर्व विधायक बाहुबली विजय मिश्रा सहित अन्य के खिलाफ सामूहिक रेप का केस करने वाली पीड़िता ने जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज कराया है।पीड़िता ने पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल से मिलकर शिकायत दर्ज कराई है।

जिसके बाद कोतवाली थाने पर नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। इस दौरान पीड़िता ने आरोप लगाया कि जब इस मामले में कोतवाली थाने गई तो वहां मौजूद महिला दरोगा ने मोबाइल छीनना चाहा, न देने पर उसने हाथ भी मरोड़ा।

कोतवाली के गेट पर दी धमकी

पूर्व विधायक और बाहुबली विजय मिश्रा पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली पीड़िता ने सीपी को दी गई एप्लिकेशन में बताया 14 जून को दोपहर में डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल से मिलने गई थी।

उनकी गैर मौजूदगी में कोतवाली के गेट पर खड़े होकर अपने परिचितों से बात कर रही थी। उसी दौरान दिलीप अग्रहरी निवासी लोहटिया मौके पर पहुंचा। भद्दी-भद्दी गालियां देने लगा। बोला तुमने विजय मिश्रा को बंद करवाया है। उनसे मिलकर तुम्हे जान से मरवा देंगे।

पुलिस ने किया असामाजिक बर्ताव

पीड़िता ने बताया- इस दौरान लोगों ने बीच-बचाव किया। इसकी सूचना मैंने सीपी को उनके सीयूजी नंबर पर दी। जिसके बाद मै अंदर गई और कोतवाली के गेट पर लगे सीसीटीवी कैमरे को सख्य के रूप में रखते हुए तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने को कहा।इस पर कोतवाली थाना प्रभारी दयाशंकर सिंह ने तहरीर लेने से मना कर दिया। मैंने कहा की इसकी शिकायत करूंगी सीपी से। जिसपर मुझे थाने पर ही जबरदस्ती बैठा लिया गया।

महिला दरोगा ने हाथ मरोड़ा, छीन लिया मोबाइल

पीड़िता ने बताया- थाने पर मुझे झूठे मुकदमे में फंसकर जेल भेजने की बात कही गई। इसके बाद मैंने सब कुछ सीपी को बताने को कहा तो थाने पर तैनात महिला दरोगा निहारिका साहू ने मेरा हाथ मरोड़ कर मेरा मोबाइल ले लिया और मेरे मोबाइल का पासवर्ड लेकर उसे खंगाला गया और मुझे हिदायत देकर छोड़ा गया। इससे मै काफी डर गई।

सीपी के आदेश पर दर्ज हुई FIR

पीड़िता ने इस संबंध में सीपी को जानकारी देते हुए सारे सीसीटीवी फुटेज की जांच की मांग की है। सीपी ने इस मामले में सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाते हुए मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है। जिसके बाद कोतवाली थाने में बीएनएस की धारा 351 (3) और 352 में मुकदमा दर्ज किया गया है

आरोप निराधार

पुलिस ने प्रदीप अग्रहरी के ऊपर मुकदमा दर्ज किया है। वहीं थाना प्रभारी दयाशंकर सिंह ने थाना परिसर में हुई अभद्रता के आरोपों को सिरे से नकार दिया और कहा कि सभी बातें निराधार हैं जांच की जा रही है।

Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post