होटल कर्मचारी का संदिग्ध परिस्थिति में मिला शव, तीसरी पत्नी फरार

वाराणसी में होटल कर्मचारी 35 वर्षीय विकास रावत का किराये के कमरे में शव मिला।  वह शिवपुर थाना के नेपाली बाग में कथित तीसरी पत्नी रिया और उसकी बेटी के साथ रहता था। 

विकास के परिजनों ने रिया पर हत्या करने और गहने लेकर भागने का आरोप लगाया है। घटना की जानकारी होते ही पहली पत्नी रीता देवी मायके से अपने तीन बच्चों के साथ पहुंचीउधर, शव मिलने की सूचना पर शिवपुर थाना पुलिस नेपाली बाग पहुंची। विकास के सिर पर चोट के निशान थे। ADCP वरुणा प्रमोद कुमार ने कहा कि मौत संदिग्ध है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से पता चलेगा कि उसकी मौत कैसे हुई।

Post a Comment

Previous Post Next Post