अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला के सफल यात्रा की कामना, चला स्वच्छता अभियान

काशी के प्राचीन दशाश्वमेध घाट गंगा उसपार स्वच्छता संग राष्ट्रभक्ति की भावना एकाकार हुई।रविवार को नमामि गंगे गंगा विचार मंच महानगर व मीरा फाउंडेशन की ओर से अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला के सफल यात्रा की कामना की गयी। नमामि गंगे के जिला संयोजक शिवम अग्रहरि के नेतृत्व में राष्ट्रीय नदी मां गंगा की स्वच्छता के लिए राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के साथ जनजागरण अभियान चलाया गया।संस्था के दर्जनों सदस्यों ने श्रमदान कर रेत पर पड़ी भारी मात्रा में प्रदूषण कारक सामग्रियों को समेटकर गंगा से दूर किया।इसके पहले ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से स्नानार्थियों को गहरे पानी में स्नान करने से मना किया गया।

दुकानदारों, पुरोहितों को स्वच्छता में सहयोग करने का आह्वान किया।रंगोली कलाकार चांदनी विश्वकर्मा द्वारा आकर्षक रंगोली बनाकर उत्साहवर्धन किया गया।सभी ने तिरंगा थामे भारत माता की जयजयकार किया।वंदे मातरम की गूंज में गंगा स्नान कर लोगो ने भी भरपुर साथ दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post