प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की काशी को क्योटो बनाने की परिकल्पना स्मार्ट सिटी योजना के जरिए ज़मीन पर उतरनी थी, लेकिन वाराणसी के हैदराबाद मोहल्ले में नाले का गंदा पानी आज भी लोगों की ज़िंदगी दूभर बना रहा है। जल निकासी न होने के कारण नाले का बदबूदार पानी दुकानों के सामने जमा हो गया है।स्थानीय निवासी वेद प्रकाश राय का कहना है कि यह समस्या वर्षों से बनी हुई है। सीवर का यह पानी अब मच्छर और संक्रमण का केंद्र बन गया है। ग्राहक बदबू और गंदगी की वजह से दुकान पर आना छोड़ चुके हैं,
लेकिन नगर निगम से अब तक कोई राहत नहीं मिली है। यहां इतना बदबू और मच्छर है कि ग्राहक आते ही नहीं हैं। दो बार स्मार्ट काशी पोर्टल पर शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। अगर अब भी इसे नहीं रोका गया, तो कोई बड़ी बीमारी फैल सकती है। नगर निगम आंख मूंदे बैठा है।वाराणसी की स्मार्ट सिटी परियोजना की हकीकत बयां करती ये तस्वीरें सवाल खड़े करती हैं — क्या काशी सच में क्योटो बन पाएगी, जब जनता अब भी गंदगी और बीमारी के साए में जी रही है? देखना होगा कि प्रशासन कब जागता है।