वाराणसी में एलआईयू इंस्पेक्टर पर हमला,बेटी को रोकने पर किया था विरोध

दुर्गाकुंड की ब्रह्मानंदनगर कॉलोनी में मनबढ़ बदमाशों ने स्कूटी से जा रही युवती को अचानक रोक दिया। पीछे से आ रहे एलआईयू के इंस्पेक्टर पिता ने विरोध किया तो मनबढ़ों ने ईंट से हमला कर उनका सिर फोड़ दिया। ब्रह्मानंदनगर कॉलोनी में एल-वन कोचिंग के पास रात 10.45 बजे उनकी बेटी की स्कूटी एक युवक ने रोक दी। विनय मोहन ने कारण पूछा।इतने में पीछे से बाइक से पहुंचे दो युवकों ने मारपीट शुरू कर दी।

ईंट में मारकर किया घायल

एक ने ईंट से हमला करके विनय मोहन को घायल कर दिया। शोर सुनकर मौके पर जुटे लोगों की मदद से विनय मोहन ने एक हमलावर को पकड़ लिया। लोगों ने उसकी जमकर पिटाई की और भेलूपुर पुलिस को सौंप दिया। पकड़ा गया युवक बिहार के नेवादा जिले के दौलतपुर का दीपक कुमार है, जो दुर्गाकुंड के कबीरनगर में रहता है। एलआईयू इंस्पेक्टर की तहरीर पर भेलूपुर पुलिस ने केस दर्ज किया।

पुलिस 2 आरोपियों की तलाश में जुटी

भेलूपुर थाना प्रभारी निरीक्षक गोपालजी कुशवाहा ने बताया कि हमले के आरोपी बिहार के नेवादा के दौलतपुर निवासी दीपक कुमार को गिरफ्तार किया गया है। वह दुर्गाकुंड कबीरनगर में रहता है। अन्य दी आरोपी भी कबीरनगर के निवासी हैं। दोनों की गिरफ्तारी को लेकर दबिश दी जा रही है। सीसी कैमरे से पहचान कराई जा रही है। 

Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post