थाना राजातालाब पुलिस ने दिखाई अनुकरणीय दक्षता, रास्ता भटकी बच्चियों के परिजनों को तलाश कर किया सुपुर्द

थाना राजातालाब क्षेत्रान्तर्गत राजातालाब रेलवे स्टेशन के पास तीन बच्चियां रोती हुई पाई गईं, जिसके संबंध में एक महिला पूजा पत्नी गुड्डू, निवासी कचनार, थाना राजातालाब वाराणसी द्वारा डायल-112 पर सूचना दी गई। उपरोक्त महिला द्वारा बच्चियों को स्वयं थाना राजातालाब लाया गया।चौकी प्रभारी कस्बा राजातालाब उ0नि0 रोहित दुबे एवं उनकी टीम — उ0नि0 सूरज कुमार चौरसिया, हे0का0 सुरेन्द्र कुमार तथा हे0का0 हंसराज यादव द्वारा बच्चियों से रोने का कारण पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि वे गलती से यहां आ गई हैं और उन्हें अपने घर वापस जाना है। वे अपने माता-पिता से बिछड़कर जनपद भदोही से यहां पहुंच गई थीं।

पूछताछ के दौरान बच्चियों ने अपना नाम अंजली (उम्र 15 वर्ष), लक्ष्मीना (उम्र 12 वर्ष) तथा पायल (उम्र 11 वर्ष) बताया।चौकी प्रभारी एवं उनकी टीम द्वारा तत्परता और निष्ठा से कार्य करते हुए, पूछताछ, तकनीकी विश्लेषण एवं सतत प्रयासों के माध्यम से बच्चियों के परिजन गोपाल वनवासी, निवासी ग्राम सुजातपुर, थाना गोपीगंज, जनपद भदोही के रूप में पहचान की गई। ग्राम प्रधान से दूरभाष के माध्यम से संपर्क स्थापित कर बच्चियों के परिजनों से वार्ता की गई तथा उन्हें बुलाकर बच्चियों को सुरक्षित सुपुर्द किया गया।इस प्रयास में थाना राजातालाब पुलिस टीम का विशेष योगदान रहा। बच्चियों के सकुशल मिल जाने के पश्चात परिजनों ने पुलिस टीम के प्रति आभार व्यक्त किया तथा उनकी भूरी-भूरी प्रशंसा की।

 

Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post