ग्राम सभा बढौना में अवैध खनन करती जेसीबी पुलिस बल को देखने के बाद भागते समय नहर में जाकर पलट गई। बता दे कि ग्राम सभा बढौना में जेसीबी द्वारा अवैध रूप से भू माफिया द्वारा खनन कराया जा था।
जैसे ही मौके पर पुलिस टीम पहुंची वैसे ही आनन फानन में जेसीबी ले कर चालक भागने लगा। इस बीच तेज रफ्तार के चलते जेसीबी पलट गई जो कि नहर में जा कर गिर गई।