कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का बयान

हम दुनिया में शांति चाहते हैं। ईरान हमारा पड़ोसी है और मुश्किल वक्त में हमेशा हमारे साथ खड़ा रहता है। ईरान के साथ हमारे व्यापारिक रिश्ते हैं और हम उनसे कच्चा तेल आयात करते हैं, वो हमेशा हमको मदद करते आए हैं। जब UN में जम्मू-कश्मीर का मुद्दा उठा तो ईरान ने हमारी तरफ़दारी की। 

हम चाहते हैं कि ईरान को कोई परेशानी न हो। जो भी देश शांति चाहता है, उसके साथ हस्तक्षेप नहीं किया जाना चाहिए। हम नहीं चाहते कि कोई भी देश किसी संप्रभु, लोकतांत्रिक देश पर हमला करे। चाहे वह इजरायल हो, ईरान हो या अमेरिका हो, उन्हें किसी भी Sovereign State पर, जो की एक स्वतंत्र देश है, उसपर हमला नहीं करना चाहिए। आज वहाँ ऐसा हो रहा है, कल कहीं और भी ऐसा होगा। भारत हमेशा उन लोगों के साथ रहा है जो शांति चाहते हैं। 

Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post