बनारस रेल इंजन कारखाना में 21 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग” के संकल्प को समर्पित भव्य एवं दिव्य आयोजन किया गया। बरेका परिसर में प्रातःकाल से ही योग की अनुभूति, अनुशासन और आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार देखने को मिला, जब हजारों की संख्या में अधिकारी, कर्मचारी, उनके परिवारजन, रेल सुरक्षा बल, सिविल डिफेंस, सेंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड,भारत स्काउट एंड गाइड एवं सामाजिक संगठनों के सदस्य एक साथ योग सत्र में सम्मिलित हुए।
कार्यक्रम की शुरुआत विशाखापत्तनम से प्रधानमंत्री के लाइव संबोधन के लिंक के माध्यम से हुई, जिसे उपस्थित योग साधकों ने श्रद्धापूर्वक सुना। इसके पश्चात बरेका के विभिन्न स्थलों पर कॉमन योगा प्रोटोकॉल का अभ्यास किया गया।इस दौरान बरेका महाप्रबंधक नरेश पाल सिंह ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सूर्य सरोवर पर चार सजीव योगमूर्तियाँ लोकार्पित की।