अहरौरा थाना क्षेत्र के लखनिया दरी जलप्रपात, जो अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है, अब एक बड़े हादसे का गवाह बन गया है। रविवार को वीकेंड के चलते मिर्जापुर सहित आसपास के जिलों से भारी संख्या में लोग यहां पहुंचे थे।इसी दौरान लखनऊ से आए दो युवक गहराई में फिसलकर डूब गए। सूचना मिलते ही पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। गोताखोरों की मदद से देर रात तक सर्च ऑपरेशन चलाया गया, लेकिन चूना दरी की खतरनाक और अंधेरी स्थिति को देखते हुए ऑपरेशन बंद करना पड़ा।
फिलहाल प्रशासन ने जलप्रपात को आम जनता के लिए अस्थाई रूप से बंद कर दिया है। सोमवार सुबह से एक बार फिर तलाशी अभियान शुरू किया जाएगा। प्रशासन ने पर्यटकों से अपील की है कि सुरक्षा निर्देशों का पालन करें और जलप्रपात क्षेत्र में सावधानी बरतें। लखनिया दरी में हुए इस हादसे ने एक बार फिर ये सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या प्राकृतिक पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा उपाय पर्याप्त हैं? उम्मीद की जा रही है कि दोनों युवकों की जल्द तलाश हो सकेगी।