गोमतीनगर इलाके में मंगलवार रात पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान 1 लाख रुपये का इनामी अपराधी अनुभव शुक्ला उर्फ राजा पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। अनुभव के पैर में गोली लगी है। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के अनुसार अनुभव शुक्ला पर 30 से अधिक गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। वह लंबे समय से फरार चल रहा था और उसकी गिरफ्तारी के लिए 1 लाख रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस ने मौके से अवैध असलहा और कारतूस भी बरामद किए हैं। पूरे मामले की जांच जारी है। पुलिस टीम को मुठभेड़ में बड़ी सफलता मिली है।
Tags
Trending