उत्तर प्रदेश शासन ने एक बड़ा निर्णय लेते हुए प्रदेश के 87 विद्यालयों को यूपी बोर्ड से मान्यता देने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इनमें सबसे अधिक 29 विद्यालय वाराणसी क्षेत्र के हैं। विशेष सचिव कृष्ण कुमार गुप्त की ओर से यूपी बोर्ड द्वारा भेजे गए प्रस्ताव पर सहमति जताते हुए इन वित्तविहीन विद्यालयों को वर्ष 2027 तक की मान्यता प्रदान की गई है।
यह स्वीकृति उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा अधिनियम के अंतर्गत दी गई है। वाराणसी के अलावा मेरठ क्षेत्र के 27, प्रयागराज के 15, बरेली के 11 और गोरखपुर के 5 विद्यालय भी इस सूची में शामिल हैं।इस फैसले से सैकड़ों छात्रों के भविष्य को न केवल स्थायित्व मिलेगा, बल्कि इन विद्यालयों में शैक्षणिक गतिविधियां भी और अधिक प्रभावी रूप से संचालित हो सकेंगी। कई विद्यालयों ने नए विषयों की पढ़ाई की मान्यता के लिए भी आवेदन किया था, जिसे अब आगे बढ़ाया जा सकेगा।