वाराणसी, सिंधौरा क्षेत्र के एक गांव में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि युवक को ससुराल में जहर देकर मारा गया। युवक की तबीयत अचानक बिगड़ने पर उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
मृतक के परिजनों का कहना है कि ससुरालवालों ने जहर देकर बेटे की हत्या की है। इस संबंध में पुलिस को तहरीर दी गई है।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। घटना के बाद मृतक के गांव और ससुराल दोनों जगह तनाव का माहौल है।पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Tags
Trending