चिकित्सा क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले चिकित्सकों को सम्मानित करने की परंपरा को निभाते हुए, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) बनारस शाखा ने सोमवार को राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के अवसर पर एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया। यह दिवस प्रख्यात चिकित्सक और स्वतंत्र भारत के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. विधान चंद्र राय की जयंती पर मनाया जाता है।कार्यक्रम का संचालन आईएमए बनारस शाखा के मानद सचिव डॉ. अरुण कुमार त्रिपाठी ने किया, जबकि अध्यक्ष डॉ. एस. पी. सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। समारोह के मुख्य अतिथि चिकित्सा विज्ञान संस्थान के निदेशक प्रो. डॉ. एस. एन. संखवार और विशिष्ट अतिथि वाराणसी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप चौधरी रहे।मुख्य अतिथि डॉ. संखवार ने अपने उद्बोधन में चिकित्सकों की सेवा भावना की सराहना करते हुए कहा कि "चिकित्सा सेवा एक मानवीय कार्य है, जिसे हमारे डॉक्टर निष्ठा और समर्पण के साथ निभा रहे हैं।
"वहीं विशिष्ट अतिथि डॉ. चौधरी ने चिकित्सकों की समस्याओं को प्राथमिकता से सुलझाने का आश्वासन दिया और आईएमए बनारस शाखा के चिकित्सकों को प्रतिभाशाली और सामाजिक रूप से सक्रिय बताया।इस अवसर पर डॉ. आयुषी अनुष्का, डॉ. अक्षत कौशिक, डॉ. सिद्धार्थ भारद्वाज, डॉ. प्रियांश गरी, डॉ. शिप्रा धर, डॉ. मनोज कुमार श्रीवास्तव, डॉ. आलोक भारद्वाज, डॉ. पी. के. तिवारी, डॉ. भानु शंकर पाण्डेय, डॉ. आलोक ओझा, डॉ. के. एन. सिंह, डॉ. नीलम ओहरी, डॉ. आलोक कुमार सिंह, डॉ. मनोज पांडेय, डॉ. जी. नाथ, डॉ. वेणु गोपाल झंवर, डॉ. राजेंद्र श्रीवास्तव, डॉ. अंकिता पटेल, डॉ. ए. के. कौशिक और डॉ. अलंकार तिवारी सहित कई चिकित्सकों को उनके-अपने क्षेत्रों में विशेष योगदान के लिए सम्मानित किया गया।धन्यवाद ज्ञापन संस्था की सचिव डॉ. रितु गर्ग ने किया। इस दौरान वित्त सचिव डॉ. शैलेंद्र कुमार सिंह, संयुक्त सचिव डॉ. संजय गर्ग, डॉ. संजय पटेल, उपाध्यक्ष डॉ. शालिनी जन, पीआरओ डॉ. प्रीति गुप्ता, पुस्तकालय सचिव डॉ. हेमंत सिंह, पूर्व अध्यक्ष डॉ. पी. के. तिवारी, डॉ. प्रभाकर शुक्ला, डॉ. पी. एस. पांडेय, डॉ. अशोक सोनकर, डॉ. सी. पी. सिंह, डॉ. विजय गुप्ता, डॉ. देवेश पांडेय समेत सैकड़ों चिकित्सक उपस्थित रहे।इस कार्यक्रम ने चिकित्सा क्षेत्र में सेवा कर रहे चिकित्सकों के योगदान को सम्मानित करने और नई पीढ़ी को प्रेरित करने का कार्य किया।