प्रदेश सरकार द्वारा 27 हजार स्कूलों के विलय के फैसले के विरोध में आम आदमी पार्टी ने जिलाधिकारी कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। दर्जनों की संख्या में आप कार्यकर्ता जिला मुख्यालय पहुंचे और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।प्रदर्शनकारियों ने कहा कि यह फैसला
गरीब और पिछड़े तबके के बच्चों की शिक्षा के अधिकार पर सीधा हमला है।उन्होंने जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा और इस फैसले पर तत्काल रोक लगाने की मांग की।प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा, लेकिन आप कार्यकर्ताओं में गहरा आक्रोश देखा गया। प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे।
Tags
Trending